Tuesday, April 28, 2020

लड़ाइयाँ जिन्हे जीतना होगा



गिनती 31 अध्याय से अध्ययन

👉वापसी / प्रत्याहार मानसिकता: परमेश्वर ने जिस कार्य के लिए बुलाया और जो सौंपा है उसे पूरा करें (2)

👉चयनित रूप से हटाना: प्रभु को अप्रसन्न करने वाली हर चीज को पूरी तरह से हटा दें (8,15,16)

👉असुरक्षित पवित्रता: सफलता आपको बेपरवाह होने दें; व्यक्तिगत और दल की पवित्रता की रक्षा करने में सावधान रहें (19,20)

👉अपरीक्षित अवसर: बिना परीक्षण के सब कुछ स्वीकार करें, इससे ईश्वरत्व और पवित्रता में समझौता हो सकता है (21-23)

👉लाभप्रदता हड़पना: लोगों को उचित मान्यता दें और लोगों के साथ लाभ साझा करें (27)

👉दायित्व शून्य ज़िम्मेदारी: सौंपे गए हर कार्य, संसाधन और लोगों का हिसाब दें (26,49)

No comments:

Post a Comment